संज्ञा
किसी
व्यक्ति,वस्तु,प्राणी,स्थान,पदार्थ,भाव के नाम को संज्ञा कहते हैं|
संज्ञा के भेद -
1. व्यक्तिवाचक
संज्ञा
2. जातिवाचक
संज्ञा
3. द्रव्यवाचक
संज्ञा
4. भाववाचक
संज्ञा
5. समूहवाचक
संज्ञा
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा - एक व्यक्ति या एक वस्तु का बोध
कराने वाले शब्द को व्यक्ति वाचक संज्ञा कहते हैं |
जैसे -
महेंद्र,भारत,राहुल
2. जातिवचक संज्ञा - व्यक्तियों अथवा वस्तुओं की जाति
का बोध करने वाले शब्द जातिवाचक संज्ञा कहलाते हैं |
(1) मनुष्य
(2) पशु पक्षी
(3) वस्तु (4) पद
(5) व्यवसाय
3. द्रव्यवाचक संज्ञा - द्रव्यवाचक संज्ञा में उस द्रव्य
या पदार्थ का बोध होता है जिसे हम नाप या तौल सकते हैं किन्तु गिन नहीं सकते हैं |
द्रव्यवाचक संज्ञा को पदार्थ वाचक संज्ञा भी कहते हैं |
जैसे -
धातुओं व खनिजों के नाम , खाने पीने की वस्तुओं के नाम
4. भाववाचक संज्ञा - व्यक्ति या वस्तु के गुणों का
बोधा करने वाली शब्द भाववाचक संज्ञा कहलाते हैं| जैसे -
प्रेम, सत्रुता, मिठास
5. समूहवाचक संज्ञा - समूहवाचक संज्ञा से एक ही जाती
के व्यक्तियों या वस्तुओं के समूह का बोध होता है जैसे - व्यक्तियों का समूह, वस्तुओं का समूह