वचन
वचन
हिंदी में वचन दो प्रकार के होते हैं |
1. एकवचन
2. बहुवचन
1. एकवचन - संज्ञा के जिस रुप से एक वस्तु का बोध होता है एक वचन
कहते हैं |
2. बहुवचन - संज्ञा के जिस रुप से एक से अधिक वस्तु के होने का बोध होता है बहुवचन कहते
हैं |
एकवचन
बहुवचन
रात
रातें
सड़क
सड़कें
सखी
सखियां
लिपि
लिपियां
जाति
जातियां
बिटिया
बिटियां
छाया
छाया
याचना
याचना
कल
कल
घर
घरों
क्रोध
क्रोध
पानी
पानी
क्षमा
क्षमा
No comments