इस पोस्ट में हम गणित के कुछ प्रैक्टिस प्रश्न दे रहे हैं जो की उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल ,सब इंस्पेक्टर ,लेखपाल और अन्य एकदिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी होगा|
इसमें हमने उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल और उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर कि पिछले वर्ष में आए हुए प्रश्नों को भी शामिल किया है | प्रैक्टिस प्रश्नों साथ - साथ सभी प्रश्नों हल भी दिए गए हैं |
इन प्रैक्टिस प्रश्नो को स्वयं हल करने की कोशिश कीजिये | और अंत में उत्तर मिलाइये |
प्रश्न संख्या 1 :- चावल के दाम में 25% की वृद्धि हो गई जिससे किसी परिवार को चावल की खपत को कितने प्रतिशत कम कर देना चाहिए ताकि खर्च पर कोई प्रभाव ना पड़े ?
(A)25% (B)20%
(C)75% (D)15%
प्रश्न संख्या 2 :-का मान ज्ञात कीजिए | { UP Constable 2018}
(A)1 (B)2
(C)4 (D)3
प्रश्न संख्या 3 :- यदि कोई राशि चक्रवृद्धि ब्याज पर 3 वर्ष में 3 गुनी हो जाती है तब वह 9 गुनी कितने वर्षों में होगी ? {UP SI 2011}
(A)18 वर्ष (B) 6 वर्ष
(C) 9 वर्ष (D)12 वर्ष
प्रश्न संख्या 4 :- एक चुनाव में 2 उम्मीदवार थे | हारने वाले उम्मीदवार नें 41 % मत प्राप्त किये तथा वह 5580 मतों से चुनाव हार गया | कुल मतों की संख्या कितनी थी ? {UP Constable 2013}
(A) 30000 (B) 31000
(C) 32000 (D) 33000
प्रश्न संख्या 5 :- किसी काम को 24 आदमी मिलकर 35 दिन में पूरा कर सकते हैं उसी काम को 21 दिन में पूरा करने के लिए कितने आदमियों की आवश्यकता होगी ? {UP SI 2011}
(A) 36 (B) 42
(C) 38 (D) 40
प्रश्न संख्या 6 :- यदि 10 वस्तुओं का लागत मूल्य 5 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है तो कुल लाभ प्रतिशत बताइए | {UP SI 2017}
(A) 30% (B) 100%
(C) 65% (D) 50%
प्रश्न संख्या 7 :- का लगभग मान ज्ञात कीजिये | {UP SI 2017}
(A) 7650 (B) 7198
(C) 8568 (D) 8400
प्रश्न संख्या 8 :- स्थिर जल में एक नाव की चाल 10 मीटर प्रति सेकंड है यदि धारा की चाल ,नाव की चाल का 20% हो तो धारा के साथ, प्रवाह की दिशा में नाव की चाल क्या होगी ? {UP SI 2017}
(A) 10 मी०/से० (B) 8मी०/से०
(C) 4मी०/से० (D) 12मी०/से०
प्रश्न संख्या 9 :- A और B किसी काम को एक साथ मिलकर 16 दिन में करते हैं यदि A अकेला इस काम को 20 दिन में कर सकता है तो बताइए B अकेला उसी काम को कितने दिन में करेगा ?
(A) 4 दिन में (B) 75दिन में
(C) 80दिन में (D) 25दिन में
प्रश्न संख्या 10:- 2155 में कम से कम क्या जोड़ दिया जाए की संख्या एक पूर्ण वर्ग बन जाए |
(A) 56 (B) 64
(C) 54 (D) 36
Solution (हल)
हल 1:- जब खर्च पर कोई प्रभाव न पड़े तो हम इस सूत्र का प्रयोग करेंगे -
जहाँ x , दाम में प्रतिशत वृद्धि है ।
अतः प्रश्न का हल =
हल 2:-
हल 3:-
अतः 6 वर्षों में 9 गुना हो जाएगी |
हल 4:- कुल वोट = 100 %
हारा उम्मीदवार = 41%
जीता उम्मीदवार = 100 - 41 = 59%
अतः हारा हुआ उम्मीदवार (59 - 41) = 18% वोटों से चुनाव है ,
तब प्रश्नानुसार ,
हल 5:-
हल 6:-
हल 7:-
हल 8:- धारा की चाल = नाव की चाल का 20%
अतःधारा की चाल =
धारा के साथ, प्रवाह की दिशा में नाव की चाल =(स्थिर जल में नाव की चाल + धारा की चाल )
धारा के साथ, प्रवाह की दिशा में नाव की चाल = 10+2 = 12 m/s
हल 9:-
हल 10:-
चूँकि शेषफल 54 बचता है अतः दी गई संख्या में यदि 54 जोड़ दिया जाये तो संख्या पूर्ण वर्ग हो जाएगी |